नंदिनी टाइम्स

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पथ संचलन यात्रा


देहरादून मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उत्तराखंड  प्रांत के 20 वे अधिवेशन  का आयोजन  विशाल शोभायात्रा रूप में किया गया इसमें विभिन्न मार्गो से होते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा पद संचलन यात्रा की गई जिसमें की भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा पुष्प वर्षा वर्षा से उनका स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में से एनएचपीसी के डायरेक्टर भगवत प्रसाद मकवाना समाज कल्याण सदस्य धर्मपाल सोनू गहलोत व अर्जुन बसोर रविंदर बाल्मीकि अरुण चौहान अर्जुन बसोर जगराम सिंह अतुल सोनकर आदि उपस्थित थे