नगर निगम द्वारा वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं
देहरादून शहर में 100 वार्डों की संख्या है जिसमें की आधे ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम में शामिल हुए हैं सफाई व्यवस्था मैं लगे कर्मचारी की संख्या अपितु तो बहुत कम है जिसमें की नगर निगम चाहिए कि ऐसी व्यवस्था करें ताकि कर्मचारियों संख्या बड़े व सफाई का काम सुचारू रूप से हो सके अभी तक नगर निगम में नियमित कर्मचारी के संख्या 754 के लगभग है व मोहल्ला समिति द्वारा रखे गए दैनिक वेतन कर्मचारी की संख्या 601 लगभग यह संख्या बहुत कम है एक अनुमान मुताबिक लगभग 2000 कर्मचारी की संख्या बढ़नी चाहिए नगर निगम द्वारा जिस प्राइवेट एजेंसी को घर घर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया है उसका कार्य भी सुचारू रूप से नहीं चलता यहां तक कि कई वार्डों में कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है जो गाड़ी कूड़ा उठाने में लगाई गई है वह वार्ड में कई दिनों तक नहीं आती और यहां तक कि जितने रिक्शे कूड़ा उठाने में लगाए गए हैं वह पर्याप्त नहीं है कई वार्डों में नालियों की निकासी नहीं है जिससे कि गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं जो सोडियम लाइट को चेंज करने का ठेका नगर निगम द्वारा दिया गया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है