आयुष्मान गोल्डन कार्ड का कैंप लगाया गया
नंदनी टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l महानगर प्रभारी धर्मपाल घाघट के निवास स्थान पर आर्य नगर डीएल रोड में प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाते हुए वह जनता को लाभ पहुंचाते हुए धर्मपाल घाघट महानगर प्रभारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा साथ में सोनू गहलोत जी मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य समाज कल्याण मदन भाई नगर निगम पूर्व अध्यक्ष सभी का भरपूर सहयोग और प्यार स्नेह मिला जनता को लाभ पहुंचाया जिसमें की कई लोगों का गोल्डन कार्ड बनाए गए व इस योजना को हर एक मलिन बस्ती पहुंचाने की योजना बनाई